अम्बेडकरनगर भिदूण ग्राम सभा के लेखपाल अभिषेक यादव पर लगा गंभीर आरोप ऐसे मामलों में आए दिन सुर्खियों में रहता है लेखपाल अभिषेक यादव आपको बता दें पीड़िता के नाम जमीन की वरासत कराने के एवज में 350000 रुपए लेने के बाद चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया
वही न्याय के लिए पीड़िता पहुँची थी संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी हालांकि अभी तक कोई उच्च कार्रवाई हुई नही
बात करें आरोपी लेखपाल अभिषेक यादव की तो अपने रशुख व दबदबे के कारण लंबे कई वर्षों से एक ही एरिया में लेखपाल के पद पर कार्यरत है सूत्रों के मुताबिक लेखपाल अभिषेक यादव भू माफियाओं से अच्छा गठजोड़ रखते हैं व अवैध खनन को भी बढ़ावा देते हैं
इससे पूर्व अशरफपुर किछौछा व मलेदा में भी कार्यरत रहते हुए ऐसे कई छोटे-मोटे मामलों से चर्चा में रहता था लेखपाल
वही एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी की छवि सुधारने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बाहुबली व माफियाओं का टिकट तक काट दिया मगर जनपद अम्बेडकरनगर के भिदूण ग्राम सभा मे बताया जाता है एक तथाकथित समाजवादी नेता के सह पर देता है ऐसे मामलों को अंजाम ड्यूटी के दौरान अक्सर सपा नेता के घर पर बैठा रहता है लेखपाल अभिषेक यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के तथाकथित नेताओं के सह पर एक ही एरिया में कई वर्षों से जमे लेखपाल पर कब होती है कार्रवाई जानकारी के लिए आपको बता दे ये मामला अशरफपुर किछौछा से सटे भिदूण ग्राम सभा का है।
अम्बेडकरनगर में पैसा लेकर आवास न बनवाने वालों पर होगी कार्रवाई..
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95/