भाषा विश्वविद्यालय की NCC इकाई द्वारा में विश्व ओज़ोन दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोज

लखनऊ भाषा विवि मैं शुक्रवार को विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय की NCC इकाई द्वारा “ओज़ोन परत का संरक्षण” विषयक पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से अपने विचार रखें। इस प्रतियोगिता में कैडेट ख़ुशी शर्मा प्रथम, कैडेट सावनी दीक्षित द्वितीय और कैडेट अन्नपूर्णा साहू तृतीय स्थान पर रही। डॉ (ले.) बुशरा अलवेरा एनओ एनसीसी ने कार्यक्रम समन्व्यक रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *