अमित सिंह यादव ‘अनंत
ब्रिटेन में कुछ महीनों से जारी राजनीतिक संकट ने फिर से नाटकीय मोड़ ले लिया है दरसल आज ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा है। उन्होंने अपना इस्तीफा सौपते हुए कहा मैं वो नही कर पाई जिसके लिए कंजरवेटिव पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया था।उनका कार्यकाल मात्र 45 दिन का रहा जो कि किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल है ।लिज ट्रस् के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही आर्थिक कुप्रबंधन के कारण पार्टी में बगावत शुरू हो गयी थी। पिछले एक हफ्ते में 2 मंत्रियों में इस्तीफा दिया था जिसमे गृहमंत्री सुएला ब्रेवर मैन भी शामिल थी। बगावत के बीच हालांकि लिज ट्रस् ने पहले कहा था कि वह एक फाइटर है और इस्तीफा नही देंगी पर उन्हें अब मजबूर होकर अपना पदत्याग करना पड़ा।हालाकि वह नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक अपने पद पर बनी रहेगी।
ब्रिटेन में अब नया प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर सबकी नजर है देखना यह होगा कि ऋषि सुनक को कौन चुनौती देता है या फिर भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस बार प्रधानमंत्री बनने में कामयाब होंगे।