बहराइच: कुछ दिन पूर्व बहराइच में हुई हिंसा के संबंध में और वहां परेशान लोगों की मदद के लिए अस्ताना हजरत सैयद मखदूम अशरफ के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीअत उल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ (मोईन मियां) बहराइच पहुंचे जहां पर उन्हें प्रशासन के द्वारा मना कर दिया गया बहराइच पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद सज्जादानशीन ने बहराइच के महाराजगंज में हुई घटना के संबंध में जानकारी ली उसके बाद सज्जादानशीन ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया दंगे के दौरान जिन परिवारों के घर जल गए थे उनको मदद देने की बात कही और जो लोग दोषी हैं इस घटना में उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही
जानिए कौन है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के संस्थापक दिग्गज नेता मौलाना मुजफ्फर हुसैन
जानिए कौन है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के संस्थापक दिग्गज नेता मौलाना मुजफ्फर हुसैन