बसखारी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चार को धर दबोचा,ई-रिक्शा भी सीज

Baskhari police caught four with stolen bike, seized e-rickshaw

बसखारी पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, साथ ही अपराध पर भी नियंत्रण पाया।

अम्बेडकरनगर: बसखारी थाना क्षेत्र में 6,7 जुलाई की आधी रात को पूर्व बीडीसी मो. सलीम पुत्र जान मोहम्मद की बाइक टांडा रोड नहर पर उसके रिश्तेदार जैलू पुत्र जैनुल आबेदीन के घर से चोरी हो गई। इस मामले में मो. शुक्रवार को सलीम की शिकायत पर बसखारी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि मलिकपुर ओवर ब्रिज के पास कुछ लोग ई-रिक्शा पर बाइक लादकर ले जा रहे हैं।

इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह, एसएसआई अमरनाथ यादव, एसआई कृपाशंकर यादव, हे. का. बलवंत सिंह, विपक्ष। देशराज यादव, कंस. उन्होंने इलाके को घेर लिया और तीन चोरों और ई-रिक्शा के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक मोहम्मद की है. चोरी की बाइक बेचने के लिए सलीम और वे ई-रिक्शा पर लादकर साथ जा रहे थे।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

गिरफ्तार लोगों की पहचान विपिन गुप्ता पुत्र विजय नारायण गुप्ता, आकाश साहू पुत्र राजेश निवासी हनुमान गढ़ी गली बसखारी, अमित कुमार पुत्र राजेश निवासी टांडा रोड नहर बसखारी और ई-रिक्शा चालक कल्लन पुत्र अल्लाह रक्खू निवासी बसखारी के रूप में हुई। नूरी गली बसखारी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोई दस्तावेज पेश न कर पाने पर ई-रिक्शा को एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।

ट्विटर की उल्टी गिनती शुरू, लॉन्च हो गया है मेटा ‘थ्रेड्स’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *