संवाददाता मोकीम खान/ अभिषेक श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर। अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्र के निर्देशन में 20 जुलाई को समय लगभग 06.10 बजे पत्नी हंता आरोपी मो० जाकिर हुसैन(32)पुत्र मो० जियाऊद्दीन निवासी रानीगंज कोटवा थाना बैरिया जनपद बलिया को चूंगी तिराहा किछौछा से पुलिस ने गिरफ्तार किया।बताते चले कि बसखारी थाना पर पंजीकृत गुमशुदगी को 16 जुलाई शकीम निवासी रानीगंज थाना बैरिया जनपद बलिया उत्तर प्रदेश द्वारा सूचनाकर्ता जियाऊद्दीन ने अपने पुत्र जाकिर हुसैन,पुत्रबधू शबनम रात्रि 14 जुलाई को दरगाह किछौछा से गुम हो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
जिसमें गुमशुदा शबनम उपरोक्त का शव ग्रीनलैण्ड स्कूल के पास एक खाली मकान में 17 जुलाई को मिलने पर मृतका के परिजन द्वारा सहमति दिये जाने पर नियमानुसार पोस्ट मार्टम की कार्यवाही पूर्ण की गयी। जिसमें प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण चाकू से लगी चोट के कारण पाया गया। जिसके सम्बन्ध में मृतका के पिता मैनुद्दीन पुत्र रोजादीन ने 19 जुलाई को बांसडीह कचहरी तवाली बांसडीह जनपद बलिया के निवासी की तहरीर पर थाना को (दक्षिण टोला) (1)103 धारा 24/207 0सं0अ0 स्थानीय पर मुबीएनएस विरूध्द मोहम्मद जाकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद जियाऊद्दीन निवासी उपरोक्त के पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त मोहम्मद जाकिर हुसैन को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि हत्या आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अंबेडकर नगर: 9 साल पुराने एस एसटी के मामले में अदालत ने भेजा जेल
अंबेडकर नगर: 9 साल पुराने एस एसटी के मामले में अदालत ने भेजा जेल