हाईलाइट
- तेज आवाज में बजा डीजे तो लगेगा 5 लाख का जुर्माना SDM
- स्टंट बाजो पर होगी कड़ी कार्रवाई
- आपस में मिलकर मनाएं पर्व
अम्बेडकरनगर: आने वाले पर्व शब-ए-बारात व होली को लेकर थाना बसखारी में पीस कमेटी की अहम बैठक हुई जिसमें उपजिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस दौरान एडिशनल एसपी संजय राय के साथ थाना अध्यक्ष बसखारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने होली को लेकर खास अपील की उन्होंने कहा होली रंगों का त्योहार है इसे खूबसूरत तरीके से मनाएं वही एडिशनल एसपी संजय राय ने कहा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे व डिजिटल तरीके से अराजक तत्वों पर निगरानी होगी वही शब-ए-बारात को लेकर युवाओं से खास अपील की कहा युवा मोटरसाइकिल से स्टंट ना करें साथ ही साथ हेलमेट का प्रयोग करें वही अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा मनोज कुमार सिंह ने होली के दौरान पानी, बिजली, साफ-सफाई, को लेकर लोगो को आश्वस्त किया वही इस मीटिंग के दौरान नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे
मुख्य बिंदु
होलिका दहन के आसपास करीब दो डरम पानी रखें
होलिका दहन के दौरान ग्राम प्रधान को रखना होगा ध्यान
किसी की छान छप्पर ना जलाई जाए