प्रधान से अभद्रता करने पर पीआरवी का सिपाही निलंबित

Ambedkarnagar News, News hindi, akbarpur

अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एक पीआरवी कांस्टेबल को ग्राम प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। उधर, जमीन विवाद में जहांगीरगंज के एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इब्राहिमपुर थाने की पीआरवी पर तैनात सिपाही मनीष विश्वकर्मा के खिलाफ कुछ ग्राम प्रधान ने एसपी अजीत कुमार सिन्हा से शिकायत की थी। उनका आरोप है कि सिपाही ने पूर्व में देईपुर ग्राम पंचायत के प्रधान आलोक सिंह से अभद्रता की थी। उन्हें व उनके परिजनों को पीटा गया. सिपाही पर शराब पीने का भी आरोप लगाया गया है. मामले में एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

कांस्टेबल ने प्रिंसिपल और उनके भतीजे के खिलाफ मारपीट करने और बैच फाड़ने का मामला भी दर्ज कराया था। इस बीच जहांगीरगंज थाने के सिपाही राजू यादव को जमीन विवाद के आरोप में एसपी के समक्ष पेश किया गया. राजू पर प्लॉट खरीदने के बाद अनावश्यक लेनदेन को लेकर दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप है।

Sofia Ansari ने फिर की हदें पार, बाथटब में बैठकर किया यह काम

https://parivartansamachar.com/sofia-ansari-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a5%e0%a4%9f%e0%a4%ac-%e0%a4%ae/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *