उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होना था पहला चरण 4 मई को संपन्न हुआ वही दूसरा चरण 11 मई यानी आज है आपको बता दें परिवर्तन समाचार उत्तर प्रदेश के सभी लोगों से अपील करता है कि किसी के बहकावे या दबाव दारू पैसा के बिना निष्पक्ष निडर होकर मतदान करें क्योंकि मेरा अधिकार है
आज के दिन मतदान केंद्र पर तमाम नेता व सियासी मंच साझा करने वाले नेता नेत्री मिलेंगी जो कि आप पर दबाव बना सकते हैं वोट डालने के लिए मगर एक बात याद रखिएगा मतदान केंद्र के अंदर केवल आप होते हैं आप निष्पक्ष पर निडर होकर अपने मनपसंद दीदा प्रत्याशी को वोट दीजिए और बेझिझक घर जाइए
एक बात ध्यान रखें मतदान का अवसर जब भी मिले इस मौके को ना छोड़े क्योंकि यही एक केवल आपकी ताकत है जिससे आप अपने समाज अपने देश अपने फ्यूचर का बदलाव कर सकते हैं इसलिए वोट जरूर डालें