अम्बेडकरनगर: किछौछा दरगाह में महान सूफी संत हजरत सैय्यद मख़दूम अशरफ की दरगाह 637 वे उर्स मुबारक पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)व भीम आर्मी समाजसेवी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ी वाले आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)ने अपनी हाजरी करते हुए दरगाह मख़दूम अशरफ में चादर पेश की और देश के सुख शांति समृद्धि के लिए दुआ की गुलाम रब्बानी ने बताया कि दरगाह के खादिम के रह परस्त उन्होने मख़दूम अशरफ दरगाह में अकीदत पेश करते हुए अपने क्षेत्र और देश के लिए सुख शांति, उन्नति और खुशहाली के लिए दुआएं की है। उनके साथ अंबेडकर नगर भीम आर्मी टीम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी लोगों ने साथ ने अकीदत पेश कर जनपद के उन्नति और विकास की दुआए की ज्ञात हो कि हर साल सुफी संत की पुण्यतिथि, उर्स मख़दूम अशरफ में बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश विदेश के लाखो श्रद्धालुओं ने किछौछा में अपनी हाजरी लगाते है। इसमें किछौछा सहित और अम्बेडकरनगर जिले से भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे हाजरी पेश कर देश में अमनों अमान की दुआ की। बब्लू राज ने बताया कि उन्हें यहाँ आकर बड़ा अच्छा लगा ,लोग भाई-चारा बनाकर किछौछा मख़दूम अशरफ पहुंचकर इंसान दुआएं मांगने आता है। मैनें भी यहाँ आकर देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं मांगी और देश में भाईचारा बना रहे।
अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत प्रत्याशी गुलाम रब्बानी उर्फ़ गुड्डू कबाड़ वाले , भीम आर्मी कोर-कमेटी सदस्य इन्द्रजीत कन्नौजिया, भीम आर्मी अयोध्या मंडल महासचिव बब्लू राज, भीम आर्मी जिला संयोजक सुनील चौधरी,जिला उपाध्यक्ष अविनाश भारती, जिला उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, भीम आर्मी जिला सचिव अनिल राज, भीम आर्मी जिला सचिव परवेज अहमद, टांडा भीम आर्मी विधानसभा संयोजक मोनू गौतम,दीपक कुमार, सूर्यभान, आशुतोष कारी इरशाद, फैज खादिम, इस मौके पर मौजूद रहे।
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल,कांवरिया के जत्थे को इंतजामिया कमेटी ने किया रुखसत
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2/