तुर्की: पिछले दिनों आये भूकंप से तुर्की और सीरिया में भारी तबाही मची। वही आज रिलीफ लेकर किछौछा के सज्जादानशीं हज़रत मोइन मियां पहुँचें और सहाबिये रसूल हजरत अयूब अंसारी رضي الله عنه की बारगाह में हजरत मोइन मियां साहब की कयादत में रज़ा एकेडमी के वफद ने हाजरी दिया साथ ही ज़लज़ले से मुतासिरीन लोगों के लिए खूब दुवाएं की।
आस्ताना ए पाक पर हज़रत शेख नजमुद्दीन साहब के खलीफा ने हजरत का पुरज़ोर इस्तेकबाल किया और आपसे दुआ के लिए अर्ज़ किया।
जब उन्हें पता चला हजरत किछौछा शरीफ से हैं तो वालिहाना अपने तमाम अहबाब को पुकारा और सबको दस्तबोसी करने का हुकुम दिया फिर सबके लिए हजरत मोइन उल मशाइख से फरदन फरदन दुआ करवाई व आस्ताना ए पाक की मस्जिद इमाम ने भी हजरत को अपने हुजरे में ले जाकर दुआ करवाई।
ब्यूरो रिपोर्ट परिवर्तन समाचार