अंबेडकरनगर : मुख्यमंत्री के जाने के बाद पुलिस कप्तान डॉ. कौस्तुभ ने जिले में व्यापक फेरबदल किया है। प्रभारी निरीक्षक इब्राहिमपुर दीपक सिंह रघुवंशी को टांडा कोतवाली का चार्ज दिया गया है जबकि टांडा कोतवाल संतोष कुमार सिंह को जलालपुर कोतवाली में तैनात किया गया है और जलालपुर कोतवाल दर्शन यादव को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाकर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुलिस कप्तान के वाचक रहे इंस्पेक्टर जयप्रकाश को एसओजी प्रभारी बनाया गया। जनसुनवाई प्रभारी संतोष कुमार को पुलिस कप्तान का वाचक नियुक्त किया गया है. सम्मनपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संत कुमार सिंह को बसखारी थाने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बसखारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को सम्मनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वही सम्मनपुर थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह बसखारी थाना अध्यक्ष बनाये गए निरीक्षक पुलिस लाइन से निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद को अपराध एवं अनुसंधान थाना भीटी में तैनात किया गया है।
निरीक्षक प्रेम नारायण सरोज को अपराध शाखा और राजकुमार को निरीक्षक अपराध एवं विवेचना थाना टांडा में तैनात किया गया है।
महिला थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल को जैतपुर थाना अध्यक्ष पद पर तैनात किया गया है जबकि जैतपुर थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक प्रियंका पांडे को महिला थाना की जिम्मेदारी दी गई है.
उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी को मालीपुर थानाध्यक्ष पद पर तैनात किया गया है जबकि महरुआ थानाध्यक्ष अभय मौर्य को वीवीआईपी सेल का प्रभारी बनाया गया है। शहजादपुर थाने के प्रभारी विजय कुमार सोनी को महरुआ का थानाध्यक्ष बनाया गया है
जैतपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को विशेष जांच कोषांग का प्रभारी नियुक्त किया गया है. जैतपुर में तैनात एसआई विनीत कुमार सिंह को रफीगंज कटका चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मॉनिटरिंग सेल के राजेंद्र कुमार शर्मा को डायल-1 का प्रभारी बनाया गया है
वीवीआईपी सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को शहजादपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मालीपुर थाने पर तैनात एसआई आशुतोष शर्मा को मुबारकपुर थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि मुबारकपुर थाना प्रभारी विनोद यादव का तबादला कर दिया गया है. जनसुनवाई कक्ष. एसआई प्रेम बहादुर सिंह, एसआई अशोक यादव और एसआई मोहम्मद इशाक खान को क्रमश: सम्मनपुर, जलालपुर और अकबरपुर में तैनात किया गया है।
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी के सर में आई चोट, अस्पताल में किया गया एडमिट
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी के सर में आई चोट, अस्पताल में किया गया एडमिट