लखनऊ: जल निगम ग्रामीण के निवर्तमान प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह को शुक्रवार को जल निगम ग्रामीण के कर्मचारियों ने समारोह पूर्वक विदाई दी। कर्मचारियों ने जल निगम ग्रामीण के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर का भी स्वागत किया। डॉ राजशेखर ने भी नया पदभार ग्रहण कर लिया है. समारोह जल निगम सभागार में आयोजित किया गया।
2004 बैच के IAS डॉ बलकार सिंह के पास MD, Jal Nigam के साथ सचिव, नमामि गंगे तथा ED जल जीवन मिशन, और निदेशक भूगर्भ जल विभाग का भी चार्ज था. उन्होंने यह सारे कार्यभार लगभग 2 साल तक संभाले. अप्रैल 2022 में उन्होंने पदभार ग्रहण किया था. कर्मचारियों की ओर से दी गई विदाई पार्टी के बाद उन्होंने आवास विकास परिषद में बतौर आवास आयुक्त पदभार ग्रहण कर लिया है. उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम ग्रामीण ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारण करने में जबरदस्त सफलता प्राप्त की.
डॉ बलकार सिंह के ही बैचमेट 2004 बैच के आईएएस डॉक्टर राजशेखर ने जल निगम ग्रामीण के प्रबन्ध निदेशक के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया.
भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ा…Video
भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ा…Video