किठौर। जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर का है जहां पर एक महिला से अभद्रता की गई परंतु किठौर पुलिस इस मामले पर मौन है। दरअसल, शाहजहांपुर निवासी एक युवती ने एसएसपी से कस्बे के ही चिकित्सक पर घर में घुसकर पिता के साथ अभद्रता करने व फर्जी मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच का आदेश दिया है।
शाहजहांपुर निवासी पीड़िता ने एसएसपी रोहित सिंह साजवाण को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सोमवार को कस्बे का ही डाक्टर जुबीन पुत्र शफीक उसके घर पहुंचा और पीड़िता और उसकी मां व भाभी को गाली-गलौच करते हुए उसके पिता को जबरदस्ती घर से खींचकर ले गया। शोर सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें छुड़वा दिया। आरोप है कि मंगलवार रात जुबीन ने पुन: घर आकर अभद्रता की और पीड़िता के पिता को फर्जी मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी भी दी। पीड़िता ने रात में ही थाने में तहरीर दी।
आपको बता दें कि जब हमारें संवाददाता ने पीड़ित परिवार से बात कि तो उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया लेकिन आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नही की। एसएसपी ने पीड़िता को न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किठौर पुलिस को जांच का आदेश दिया है।