उत्तर प्रदेश खबर: लखनऊ तथा अन्य शहरों में डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है और तमाम लोग इसका शिकार हो रहे हैं, छात्र डेंगू का शिकार न हो और उनकी शिक्षा में कोई व्यवधान न आए इसलिए एनएसयूआई के सदस्यों ने विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से मुलाकात कर विश्वविद्यालय तथा छात्रावासों में कीटनाशक के छिड़काव की मांग की तथा विश्वविद्यालय में मौजूद अन्य समस्याओं जैसे टॉयलेट्स की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था और साफ पीने के पानी की व्यवस्था एवं विश्वविद्यालय की कैंटीनों में स्वास्थ्य मानकों को परे रखकर छात्रों के लिए बनाए जा रहे खाने की जांच करने एवं उचित साफ सफाई के निर्देश देने तथा हाथ धुलने के लिए वॉश बेसिन की मांग की।
इस दौरान प्रमुख रूप से विशाल सिंह, प्रिंस प्रकाश, अंकित चौधरी आदि मौजूद रहे।