टांडा नुमाइश में गरीब मासूम बच्चे को किया कैद, मर गई मानवता..Video

अम्बेडकरनगर: टांडा मे लगी नुमाइश का लुत्फ़ पूरे जनपद के लोग उठा रहे हैं टांडा क्षेत्र में नुमाइश लगने से नादान मासूम व गरीब बच्चों में खुशी की लहर थी परंतु नुमाइश मैनेजमेंट के कुछ दबंग युवक ने एक गरीब मासूम बच्चे की खुशी इस तरीके से छीन ली जैसे कि वह इस देश का ही ना हो इस मासूम बच्चे की सिर्फ इतनी गलती थी या यूं कहे नादानी थी कि उस बच्चों ने बिना टिकट के मेला कैंपस में प्रवेश ले लिया था

Viral video:-

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

मेला मैनेजमेंट के कुछ दबंग युवक इस गरीब मासूम बच्चे को इस तरीके की सजा दी जैसे भारत की सरहद पार कर नुमाइश में घुस गया वही नादान बच्चे को धमकी भी दी कि तुमको पुलिस के हवाले करेंगे वही इस बच्चे का मेला कैंपस में जमकर उत्पीड़न किया गया… वायरल वीडियो के मुताबिक इस बच्चे की उम्र लगभग 4 से 5 साल बताई जा रही एक युवक ने जब लड़के से बात करनी चाहिए तो लड़का डरा-सहम अपने घर की ओर भाग निकला लड़के ने सिर्फ इतना बताया कि मेरा घर डॉक्टर खालिद कमल की गली में है इस वायरल वीडियो मे मानवता की सारी हदें पार कर दी है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं

क्या गरीब लड़के को झूला झूलने का हक नहीं? 

गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैकः हालत गंभीर

गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैकः हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *