अम्बेडकरनगर: टांडा मे लगी नुमाइश का लुत्फ़ पूरे जनपद के लोग उठा रहे हैं टांडा क्षेत्र में नुमाइश लगने से नादान मासूम व गरीब बच्चों में खुशी की लहर थी परंतु नुमाइश मैनेजमेंट के कुछ दबंग युवक ने एक गरीब मासूम बच्चे की खुशी इस तरीके से छीन ली जैसे कि वह इस देश का ही ना हो इस मासूम बच्चे की सिर्फ इतनी गलती थी या यूं कहे नादानी थी कि उस बच्चों ने बिना टिकट के मेला कैंपस में प्रवेश ले लिया था
Viral video:-
मेला मैनेजमेंट के कुछ दबंग युवक इस गरीब मासूम बच्चे को इस तरीके की सजा दी जैसे भारत की सरहद पार कर नुमाइश में घुस गया वही नादान बच्चे को धमकी भी दी कि तुमको पुलिस के हवाले करेंगे वही इस बच्चे का मेला कैंपस में जमकर उत्पीड़न किया गया… वायरल वीडियो के मुताबिक इस बच्चे की उम्र लगभग 4 से 5 साल बताई जा रही एक युवक ने जब लड़के से बात करनी चाहिए तो लड़का डरा-सहम अपने घर की ओर भाग निकला लड़के ने सिर्फ इतना बताया कि मेरा घर डॉक्टर खालिद कमल की गली में है इस वायरल वीडियो मे मानवता की सारी हदें पार कर दी है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं
क्या गरीब लड़के को झूला झूलने का हक नहीं?
गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैकः हालत गंभीर
गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैकः हालत गंभीर