संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। जनवरी की 15 तारीख से बसखारी में इल्म इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच आज होगा इस 9 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 8 वे दिन खेले जाने वाला पहला मैच किछौछा के एस सी बनाम रूपचनपुर के बीच खेला गया जिसमें किछौछा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 8 ओवर में किछौछा 87 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में रूपचनपुर ने निर्धारित 7 ओवर में मैच जीत लिया दूसरा मैच झजवा बनाम डोंडो के बीच खेला गया डोंडो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डोंडो ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 110 रनों का लक्ष्य झजवा को दिया शुरुआती 3 ओवर में झजवा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा मगर उसके बाद लगातार चौके छक्के लगाकर झजवा मात्र 7 ओवर में मैच को जीत लिया वही आज बसखारी के ग्राउंड में होने वाले फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के कई नामचीन खिलाड़ी खेलेंगे आज होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए 5000 से अधिक दर्शक आने की संभावना