जावेद अहमद ने किया नामांकन, जानिए कौन है जावेद अहमद?

अम्बेडकरनगर: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां उफान पर हैं लोकसभा 55 यानी अंबेडकर नगर में 6 माई को नामांकन की अंतिम तिथि थी अकबरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कई नेताओं ने अपना नामांकन किया वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी से जावेद अहमद सिद्दीकी ने पर्चा दाखिल किया

आपको बता दे दुल्हन की तरह सजा कलेक्ट्रेट में अंतिम दिन यानी 6 माई को बहुजन मुक्ति पार्टी से जावेद अहमद सिद्दीकी ने पहुंचकर एक सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया वही जनता का आशीर्वाद भी प्राप्त किया

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

कौन है जावेद अहमद सिद्दीकी? 

जावेद अहमद सिद्दीकी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है, जिन्होंने कोरोना काल मे कोरोना पीड़ितों को सबसे ज़्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी जो हमेशा मज़लूमो की मदद करने के लिए हमेशा खड़े रहते है, किसानों की , बुनकरों की ,विद्यार्थियों की, महिलाओ के सुरक्षा की, युवाओ की नौकरी की, सबको सामान शिक्षा की, जाती आधरित जनगणना की, पुरानी पेंशन बहाल करने जैसे कई मुद्दों पर हमेशा आवाज़ उठाने के लिए हमेशा धरना रैली प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है

यूके बोर्ड परिणाम 2024: प्रियांशी रावत 100% अंकों के साथ 10वीं टॉपर बनीं! शिवम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

यूके बोर्ड परिणाम 2024: प्रियांशी रावत 100% अंकों के साथ 10वीं टॉपर बनीं! शिवम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *