कौशांबी: धार्मिक नगरी कौशांबी में शुक्रवार का दिन स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास रहा। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा शुरू की गई ‘जल ज्ञान यात्रा’ में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर मिला। छात्रों को इस बारे में जागरूक किया गया कि शुद्ध नल के पानी का उपयोग कैसे जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकता है। यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को पानी की कीमत और उससे जीवन के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के लाभों के बारे में भी जाना। छात्रों ने पहली बार जल निगम की प्रयोगशाला भी देखी। उन्हें पेयजल योजना का भ्रमण भी कराया गया। विद्यार्थियों ने वहां बनी पानी की टंकी और पंप हाउस को देखा और प्रक्रिया को समझा। मार्च के दौरान स्कूली बच्चों ने ‘हर घर जल-हर घर नल’ जैसे नारे भी लगाये.
जल ज्ञान यात्रा को जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल ज्ञान यात्रा में विकासखंड चायल के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। जल निगम (ग्रामीण) के अधीक्षण अभियंता जयपाल सिंह, अवर अभियंता रामेश्वर निराला व जे.ई. अजय कुमार भी मौजूद थे. सबसे पहले स्कूली बच्चों को जल परीक्षण प्रयोगशाला में ले जाया गया। यहां पानी की गुणवत्ता जांच कर दिखाई गई। यह नजारा बच्चों के लिए बिल्कुल नया था, इससे स्कूली बच्चों में उत्साह पैदा हो गया। उन्हें स्वच्छ पेयजल के फायदों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने अधिकारियों से कई सवाल भी पूछे, जिनके जवाब से वे संतुष्ट हुए। इसके बाद बच्चों को विकास खंड कड़ा की ग्राम पंचायत अफजलपुर सांतो की पेयजल योजना पर ले जाया गया। यहां उन्हें ग्रामीणों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की प्रक्रिया दिखाई गयी.
योजना ही नहीं, यह है वरदान, जल ज्ञान यात्रा से विद्यार्थियों को मिला ज्ञान
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be/