जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए BMP करेगी आंदोलन

अम्बेडकरनगर: जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी प्रियंका गौतम के नेतृत्व व जावेद अहमद टांडा विधानसभा प्रभारी बहुजन मुक्ति पार्टी के सह नेतृत्व में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है|

नगरपंचायत अशरफपुर किछौछा में जलालपुर रोड पर स्थित मोहल्ला बौद्धनगर में विगत कई वर्षो से जलभराव कि समस्या विकराल रूप धारण किये हुए है| हल्की सी बारिश होने पर भी पूरा मोहल्ला मय जलालपुर रोड जलमग्न हो जाता है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है, दुर्घटना बढ़ जाती है, मोहल्ले में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है|

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

आबादी में पानी भरने के कारण मोहल्लेवासियों का घरो से निकलना दुश्वार हो जाता है| मोहल्ले के अन्दर पक्की नाली न होने के कारण निकासी का गन्दा पानी दुकानों / खेतो में जमा हो जाता है जिसके कारण दुकानदारो का नुकसान तो होता ही है, साथ ही साथ किसानो कि फसल भी बर्बाद हो जाती है| इतना ही नहीं घुरहूपुर स्थित कब्रिस्तान में भी गन्दा पानी भरने कि आशंका बनी रहती है|

ज्ञात हो कि विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर जाने वाला मुख्यमार्ग यही है।देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आते है जिन्हें बारिश के मौसम में जलभराव के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।अतः उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए हमारी मांगे निम्नलिखित है- बसखारी चौराहे से जलालपुर रोड होते हुए घुरहूपुर स्थित कब्रिस्तान के आगे तक गहरा पक्का नाला का निर्माण कराया जाये तथा बौद्धनगर मोहल्ले के अन्दर पक्की नाली का निर्माण कराया जाये।

परिवर्तन समाचार अंबेडकरनगर टाउन एरिया अशरफपुर किछौछा को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन

यदि उपरोक्त मांगो पर 10 जून 2023 तक कार्य शुरू नहीं किया गया तो बहुजन मुक्ति पार्टी बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देते समय प्रियंका गौतम ,जावेद अहमद, लालजी गौतम ,विकास सक्सेना, राम अजोर ,सागर मौर्य, सोनू, गुलशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *