ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान चेयरमैन प्रत्याशी गुड्डू कबाड़ वाले ने किया खास इंतजाम

अंबेडकर नगर बसखारी ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को मुस्लिम समुदाय ने धूमधाम से मनाया वही कई मोहल्लों गलियों की सजावट का चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले ने फीता काट शुभारंभ कर जुलूस का आगाज किया वही जुलूस के दौरान जगह-जगह पर राहगीरों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया

चेयरमैन पद के प्रत्याशी गुड्डू कबाड़ वाले ने बताया आज बसखारी की जनता ने दुनिया को इंसानियत का मिसाल दिया उन्होंने कहा आज बसखारी में दशहरा मेला के साथ-साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार साथ ही साथ पड़ गया और जनता ने आपसी सूझबूझ कर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रशासन के तहत समय तक संपन्न कर लिया और साथ ही साथ उन्होंने कहा जुलूस के दौरान थाना अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा का सहयोग रहा

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद फैजान कुरैशी, मोहम्मद जुल्फिकार, मोहम्मद हेरा कुरेशी, मोहम्मद सलमान, सैयद आशु अशरफ, अनवर खान, मुफीद खान, अतहर खान, मोहसिन खान, जमशेद खान इत्यादि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *