अम्बेडकरनगर: पत्रकार सैयद नवाज बसखारी से लखनऊ जा रहे थे बसखारी चौराहे पर बस पर बैठने से पहले परिचालक ने सीट पर बैठाने का वादा किया था
मगर बसखारी से बस आगे जब बढ़ी तो सीट ना देने पर पत्रकार सैयद नवाज ने जब परिचालक से सीट देने को कहा तो दोनों चालक परिचालक पत्रकार पर आगबबूला हो गए ,मां बहन की गाली देने के साथ-साथ मारपीट भी करने लगे और कहा कि चलती बस से उठाकर बस से बाहर फेंक देंगे
,गंगारथी बस जिसका नंबर यूपी 42 AT 90 87 है । जब पत्रकार के साथ डग्गामार प्राइवेट बस वाले इस तरीके का सलूक कर रहे हैं तो आम जनमानस के साथ किस तरीके का व्यवहार करते होंगे ?
पत्रकार सैयद नवाज के साथ हुए दुर्व्यवहार एवम मारपीट के कारण पत्रकार समाज में बहुत नाराजगी है और थानाध्यक्ष बसखारी से मांग करते हैं कि इस बस के चालक परिचालक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए,ताकि भविष्य में इस तरह की घटना किसी अन्य के साथ न घटे