ट्रेन में चली ताबड़तोड़ गोली घटना सोमवार सुबह लगभग 5:00 बजे हुई इस भयानक घटना में 4 लोग की मौत हो गई आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी
मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है यात्रियों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान चेतन कुमार ने एएसआई टीकाराम सहित चार लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी आरोपी जवान चेतन को पकड़ लिया गया है शुरुआती जांच में आरोपी चेतन को दिमागी मरीज बताया जा रहा है आरपीएफ के महा निरीक्षक प्रवीण सिन्हा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वह काफी एंग्री स्वभाव कथा चेतन के साथ मृतकों का कोई भी वाद-विवाद नहीं था उसने बस अपना संतुलन खो दिया और अपने सीनियर ओं को गोली मार दी वहीं उसने जिसे भी देखा उसके ऊपर गोली बरसा दी
वारदात को इस तरह से दिया अंजाम
वही बताते चलें यात्रियों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ सिपाही ने ट्रेन की बोगी नंबर B5, पैंट्री और फिर S6, मे 12 राउंड फायरिंग कर चार लोगों को भून डाला वही जानकारी के मुताबिक रेलवे सूत्रों ने बताया आरोपी जवान चेतन 12 साल से ज्यादा समय से नौकरी कर रहा था वह अनुकंपा के आधार पर 2009 में भर्ती हुई थी और इसी वक्त लोअर परेल वर्कशॉप में था घटना के समय चेतन के साथ तीन और आरपीएफ के जवान थे
जीआरपी कमिश्नर ने खुद की पूछताछ
वही वारदात की खबर मिलते ही मुंबई जीआरपी कमिश्नर रविंद्र ने खुद बोरीवली जीआरपी में आरोपी चेतन से घंटों पूछताछ की लेकिन एक सिपाही ने बोगी में खूनी वारदात को अंजाम क्यों दिया इस पर जांच अभी बाकी है कह कर बोलने से बचते रहे शुरुआती जांच में पुलिस आरोपी सिपाही को मेंटली डिस्टर्ब बता रही है
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें सिपाही चेतन कुमार इससे पहले गुजरात में पोस्टेड था वही अपने तबादले के चलते आरोपी सिपाही चेतन कुमार मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रहा था
Sofia Ansari ने फिर की हदें पार, बाथटब में बैठकर किया यह काम
https://parivartansamachar.com/sofia-ansari-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a5%e0%a4%9f%e0%a4%ac-%e0%a4%ae/