- क्या फिर गौस अशरफ के हाथ में होगी किछौछा की बागडोर?
- कई बार के चेयरमैन
- गौस असरफ के लिए क्या होगी चुनौती…
अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे वैसे ही राजनीतिक पार्टियां अपना प्रचार प्रसार और भी तेज कर रही हैं वही बात करें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की तो यहां से चेयरमैन पद के कुल 14 उम्मीदवार हैं
जिसमें शबाना खातून पत्नी सैयद गौस अशरफ का इस सीट पर लंबे समय से कबजा रहा है बता दें कि शबाना खातून बसपा समर्थित प्रत्याशी हैं और इस चुनाव में बसपा की तरफ मुस्लिम वोट जाता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे शबाना खातून की जीत की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही हैं
क्या चंद्रभान रुकेंगे गौश अशरफ की जीत रथ
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गावती यादव पत्नी चंद्रभान यादव मैदान में है गौरतलब हो की 1995 से 2012 तक इस सीट पर चेयरमैन रही राजनीतिक पंडितों का मानना है कि चंद्रभान यादव सैयद गौस अशरफ के जीत के रथ को रोक सकते हैं
क्योंकि चंद्रभान यादव लंबे अरसे तक इस सीट पर राज कर चुके हैं वही विधानसभा चुनाव में अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी ने कई वर्षों के बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसका फायदा नगर निकाय चुनाव में भी सपा प्रत्याशियों को मिल सकता है
गुड्डू बने सपा बसपा के लिए मुसीबत
वहीं दूसरी तरफ विख्यात व्यापारी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले आजाद समाज पार्टी से मैदान में हैं और पिछले कई वर्षों से युवाओं में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के लिए अलग ही दीवानगी है और चंद्रशेखर रावण को लोग पसंद भी कर रहे हैं
जिसका फायदा गुलाम रब्बानी को मिल सकता है गुलाम रब्बानी के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो यह पहले बसखारी से प्रधानी का भी चुनाव लड़ चुके हैं और अब बसखारी किछौछा नगर पंचायत सीट में सम्मिलित हो चुका है जिसका फायदा गुलाम रब्बानी को मिल सकता है