अम्बेडकरनगर: सोमवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने डॉ. आंबेडकर के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जय भीम चेतना समिति बसखारी के संरक्षक एवं समाजसेवी सैयद आलेमुस्तफ़ा अशरफ (छोटे बाबू) ने बाबा साहब के सिद्धांतों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताया और सभी से उनके विचारों को अपनाने की अपील की। वहीं, सभासद विनोद भारती ने डॉ. आंबेडकर को अपना आदर्श बताते हुए उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
जयंती समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह और किछौछा चौकी प्रभारी कमलेश यादव मौके पर मौजूद रहे। नगर के गणमान्य नागरिकों में भरत गुप्ता, विकास मोदनवाल, चंद्रभान गुप्ता, महेंदर जयसवाल, सभासद हरिशंकर, सभासद सुभाष निषाद सभासद रामजी कनौजिया आकाश यादव शिवम सुंदर, शैलेन्द्र, संदिम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया
ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही मुख्य अभियंता
ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही मुख्य अभियंता