अंम्बेडकर नगर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित निजामुद्दीन नगर में खान स्पोटिंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दूसरा शानदार रूल आउट ग्राम सभा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी हो गई है। खेल को लेकर कमेटी द्वारा कई दिनों से खेलो को भव्य और सफल बनाने के लिए लगातार जुटे हुए है। इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष मोकीम खान ने बताया इस टूर्नामेंट में बिना किसी उम्र के बंधन के हर आयु वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकता है। इस पूरे टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को कूलर तथा फाइनल मैच जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को नोकिया मोबाइल और फाइनल हारने वाले सभी खिलाड़ियों को फर्राटा पंखा पुरुस्कार दिया जायेगा वही इस टूर्नामेंट में केवल एक ग्रामसभा के ही खेलाड़ी खेल सकते और इस टूर्नामेंट में गैर जनपद के खेलाड़ीओ की इंट्री नही हो सकती
किछौछा में तीन दिवसीय रूल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी आज होगा उद्घाटन
