अंबेडकरनगर अशरफपुर किछौछा के सज्जादा नशीन सैयद फखरुद्दीन अशरफ का बीते दिन लखनऊ पीजीआई अस्पताल में करीब 5:00 बजे निधन हो गया था
निधन की जानकारी परिजनों ने सोशल मीडिया पर दीय वही सज्जादा नशीन की तबीयत पिछले 1 माह से खराब चल रही थी
आज यानी शुक्रवार को उन की नमाजे जनाजा बसखारी और दरगाह आस्ताने पर पढ़ाई गई और अस्ताना सैयद मखदूम अशरफ के अहद में दफ़ीना हुआ
वही आपको बता दें सैयद शाह फखरुद्दीन अशरफ के जनाजा के दौरान करीब पांच लाख से ज्यादा भीड़ उमड़ी, वही बसखारी प्रशासन का कहना है अंतिम संस्कार सकुशल संपन्न हुआ