लखनऊ: कलम काव्य फाउंडेशन के तत्वाधान में हास्य कवि अंकुर पाठक द्वारा लखनऊ के कारवाँ स्टूडियो में आयोजित काव्य समारोह मे साहित्य का अद्भुत मेला दिखा जहां गीतकार,गलजकार, हास्य कवियो ने खूब रंग जमाया।कार्यक्रम की खासियत यह रही कि देश भर में विभिन्न मंचो पर काव्यपाठ कर अपनी पहचान बना चुके वरिष्ठ कवियो के साथ नवोदित कवियो का अनोखा संगम देखने को मिला। काव्य समारोह में पधारे वरिष्ठ कवियों ने अपने काव्यपाठ से कार्यक्रम को बेहद शानदार बना दिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व निवर्तमान पार्षद अनुराग पांडेय पधारे जिनका स्वागत आयोजक मंडल ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया वीणावादिनी माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर काव्यपाठ की शुरवात हुई जिसमें नवोदित कवियों ने अपने काव्यपाठ से उपस्थित श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। हास्य के भाखड़ा नागल कहे जाने वाले कवि सौरभ जायसवाल ने अपने अनूठे अंदाज में संचालन से सभी को गुदगुदाया। वरिष्ट कवियों में शेमारो टीवी फेम वाह भाई वाह के शेखर त्रिपाठी, वंदना विशेष गुप्ता, हास्य के फनकार सौरभ जायसवाल, गीतकार प्रियांशु वात्सल्य, ,डॉ.ओम शर्मा ओम, अमरेंद्र अवस्थी फौजी,गौरव सिंह मीर,मृतुन्जय बाजपेई ,अमन मिश्रा,सिराज खान ने अपनी रचनाओं से लोगो को भावविभोर कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। नवोदित कवियों में अंकुर आनंदित,अमित यादव ‘अनंत’,शुभम राजवंशी, जहूर फैजी,साहिल सिद्दकी,जतिन, रंगोली पंडित,काव्य मिश्रा, कीर्ति शर्मा,सेजल वैश्य,परी दीक्षित, आयोजक हास्य कवि अंकुर पाठक ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। मुख्य अतिथि अनुराग पांडेय ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए आगे भी इस तरह के साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने व सहयोग देने का वादा किया। उन्होंने उपस्थित कवियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजक मंडल की ओर से मुख्य अतिथि के माध्यम से आमंत्रित कवियो को सम्मान पत्र भेंट किये गए। आयोजक अंकुर पाठक ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम में पधारे सभी कवियो एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।