अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में अनेको घाटो पर कार्तिक पूर्णिमा पर सरजू नदी घाघरा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
हर घाटो पर मेला भी लगा रहा मेले मे श्रद्धालु लोग मिठाइयां खरीदते दिखे ।कम्हारिया घाट चांडीपुर घाट रामबाग घाट चहोडा घाट बलुआ घाटों पर सोमवार को भोर से ही आस्थावानों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भोर से ही हर- हर गंगे, नमामि गंगे व हर हर महादेव के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया। पूजन-अर्चन करने के बाद लोगों ने अन्न, वस्त्र व द्रव्य दान किया। क्षेत्र के नदी के हर घाटो पर सरयू नदी घाघरा नदी पर स्नान दान का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
सनातन धर्म परम्परा में कार्तिक मास में पड़ने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन देव दीपावली का पर्व मनाने के साथ ही भगवान विष्णु का विशेष रूप से पूजन अर्चन किया जाता है।और वही थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव मय फोर्स के साथ घाटो व मेला में सुरक्षा को लेकर घाट पर पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे तैनात रहे।इस मौके पर थाना राजेसुल्तानपुर एस आई विनोद पांडेय सुदामा प्रसाद यादव राजदेव दीवान सुभाष यादव कांस्टेबल अजय कुमार यादव राजेश यादव मोहित चौरसिया महिला कांस्टेबल प्रितीमा सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
भीम आर्मी चीफ का बड़ा बयान, रावण से मिलते ही भावुक हो गई अभ्यर्थी, Video