कानपुर, प्रदेश सरकार की अनूठी पहल ‘जल ज्ञान यात्रा’ मंगलवार को कानपुर नगर स्थित प्रदेश के पहले वर्षा जल संचयन थीम पार्क पहुंची। 10 परिषदीय स्कूलों के 100 स्कूली बच्चे थीम पार्क में पहुंचे तो खुशी से झूम उठे। उन्होंने यहां रोबोट और कृत्रिम पेड़ देखे, बारिश की बूंदों को सहेजना सीखा। सेल्फी पॉइंट पर तस्वीरें लें और झूले पर झूलें।
उन्हें जल संरक्षण, जल प्रबंधन एवं जल संचयन के बारे में बताया गया। नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग की इस पहल में स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के बारे में भी जानकारी दी गई. उन्हें गांवों में घरों तक पहुंच रहे नल कनेक्शन और उससे ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ से भी परिचित कराया गया। इन स्कूली बच्चों को जल निगम की जल प्रयोगशाला और मगरासा स्थित जलापूर्ति योजना का भ्रमण भी कराया गया।
कानपुर देश में पहली बार भावी पीढ़ियों को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में भागीदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में शुरू की गई एक अनूठी पहल ‘जल ज्ञान यात्रा’ मंगलवार को कानपुर में आयोजित की गई। जल ज्ञान यात्रा को जल निगम के अधिशाषी अभियंता पतिराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पतारा विकास खंड के कल्याणपुर में स्कूली बच्चों ने वर्षा जल संचयन संयंत्र का अवलोकन किया। बच्चों ने वर्षा जल संचयन पर बने थीम पार्क का भी भ्रमण किया। पानी बचाने के प्रयासों को करीब से जानिए. अधिकारियों ने पार्क में बने सभागार में स्कूली बच्चों को वर्षा जल संरक्षण और जल के महत्व से भी परिचित कराया। इसके बाद बच्चों की टीम को जल निगम की उजैनी स्थित जल प्रयोगशाला में ले जाया गया। यहां बच्चों ने अपशिष्ट जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया समझाई।
भावी पीढ़ी बने मिशन में सारथी
राज्य सरकार की अनूठी पहल पर भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में भागीदार बनाने के लिए देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में “जल ज्ञान यात्रा” शुरू की गई है। छात्र इस यात्रा में शामिल होकर लोगों को मिशन के प्रति जागरूक करने में सारथी बनेंगे। बच्चों को भूजल उपचार, ग्रे वाटर उपचार, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई।
संगमनगरी में जल ज्ञान यात्रा बनी स्कूली बच्चों के लिये यादगार
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f/