औरैया: यमुना नदी के किनारे स्थित औरैया जिले में स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जल जीवन मिशन की ‘हर घर जल योजना’ से आये बदलावों को समझकर बहुत खुश हुए। ढोल की थाप पर अभिनय करते हुए कलाकारों ने हर घर में नल कनेक्शन के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि अब महीने में बीमारी पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा. स्वच्छ पेयजल मिलने से स्वास्थ्य और भविष्य बेहतर होगा। भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में भागीदार बनाने के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग ने बुधवार को वीर स्थली औरैया में जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया।
जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जल निगम कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया। अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जल ज्ञान यात्रा में परिषदीय विद्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों के भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। स्कूली बच्चों को शेरपुर सरैया योजना, भाग्यनगर स्थित ओवर हेड टैंक का भ्रमण कराया गया।
बच्चों को हर घर जल योजना से मिल रही पेयजल आपूर्ति की जानकारी दी गयी. फिर स्कूली बच्चों को जल परीक्षण प्रयोगशाला में ले जाया गया। स्कूली बच्चों ने भी पहली बार जल परीक्षण प्रयोगशाला में जल गुणवत्ता परीक्षण देखा। पानी को पीने योग्य बनाने की प्रक्रिया उनके लिए बिल्कुल नई थी। इसलिए उन्होंने सबकुछ जानने का उत्साह दिखाया. उन्हें जल जीवन मिशन की ‘हर घर जल’ योजना के तहत गांवों में पहुंचाए जा रहे स्वच्छ पेयजल से आए बदलाव की भी जानकारी दी गई। एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं ने फील्ड टेस्ट किट के साथ पानी के 11 तरीकों का परीक्षण करके दिखाया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को पेयजल की आवश्यकता, महत्व, उपलब्धता एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संचयन का संदेश भी दिया।
Lucknow News मिठाई वाला चौराहे पर समाजसेवियों ने लगाई झाड़ू
https://parivartansamachar.com/lucknow-news-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be/