अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव होने के बाद विजई हुए प्रत्याशियों ने 26 व 27 मई को ली शपथ बताते चलें अंबेडकरनगर मे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण ली गई आजादी के बाद पहली बार इस सीट पर कमल खिला है वही निर्वाचित हुए भाजपा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कार्यालय को भगवा रंग देकर शपथ ग्रहण को यादगार बनाया
डिप्टी कलेक्टर टांडा दयाशंकर पाठक ने सबसे पहले नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष ओंकार गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद उपायुक्त टांडा पाठक ने सामूहिक रूप से सभी 17 वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनता को संबोधित करने का कार्यक्रम चल रहा था. एसडीएम टांडा दयाशंकर पाठक ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह के साथ मंच पर पहुंचे और मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में अध्यक्ष व सदस्यों को शपथ दिलाई.
शपथ लेने वाले वार्ड सदस्यों
निरंजन, विनोद कुमार, मीरा रानी, रामजी, प्रदीप कुमार, ज्योति गुप्ता, सबसे युवा सदस्य अमन गुप्ता, सुभाष निषाद, लालमन, सफरूननिशा, मो. शरीफ, सूर्यलाल,मायाराम, सुनीता समेत 17 वार्ड सदस्य शामिल थे।
ना खाऊंगा ना खाने दूंगा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता
शपथ ग्रहण के दौरान अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया ट्रिपल इंजन की सरकार ने विकास के लिए पर्याप्त धन देने का वादा किया है वही ओमकार गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी चेतावनी दी कहां पिछले 5 वर्षों में आवास के नाम पर बीस- तीस हजार रू लिए गए हैं ना मैं खाऊंगा ना खाने दूंगा ओमकार गुप्ता ने कहा आवास के लिए अगर कोई भी सभासद या कोई भी दलाल आपसे एक रुपया भी मांगे तो हमें आकर बताएं
टाउन एरिया के कर्मचारियों को नसीहत ओमकार गुप्ता
मंच से ओमकार गुप्ता हुंकार भरते हुए कर्मचारियों पर भी बरसे अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कार्यालय के कर्मचारी कान खोल कर सुन ले जनता का सम्मान करना सीख ले क्योंकि जानता नहीं हमें चुन के यहां पर भेजा है अगर सम्मान नहीं किया तो कार्रवाई तय है

जनता जोश से लबरेज
वही शपथ ग्रहण के दौरान अंबेडकरनगर में भीषण तूफान ने दस्तक दे दिया लेकिन कार्यकर्ताओं और जनता के जोश के आगे तूफान भी फीका पड़ गया
और भी पढ़ें:-
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8/