लखनऊ: एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत हो गई. 12 साल का नमिश स्केटिंग करने के लिए घर से निकला था. मंगलवार सुबह जेनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया।
आसपास के लोगों ने बच्चे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का पता लगा रही है। गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के मुताबिक नमिश एडिशनल एसपी का बेटा था।
नमिश रोजाना प्रैक्टिस के लिए जनेश्वर पार्क स्थित स्केटिंग कोर्ट जाते थे। मंगलवार को प्रैक्टिस से लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
लखनऊ,केनरा बैंक में लगी भीषण आग…Video…
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%8a%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80/