अमित सिंह यादव ‘अनंत
ब्रिटेन में जारी सियासी उठापटक अब थम गई हैं और भारतीय मूल के ऋषि सुनक के रूप में ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। सोमवार को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का नेता ऋषि सुनक को चुना गया।पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्र्स के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे।उन्हें 180 सांसदों का समर्थन हासिल था जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पेनी मोरडांट काफी पीछे थी इसके बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया था। प्रधानमंत्री बनते ही ऋषि सुनक ने देश को सम्बोधित किया तथा कई मंत्रियों से पद छोड़ने को कहा है।उन्होंने डोमेनिक राव को नया उपप्रधानमंत्री घोषित किया तथा किंग चार्ल्स।।। से मुलाकात की किंग ने उन्हे नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी है। देश के वर्तमान हालातो को देखते हुए उनके सामने अनेक चुनौतियां हैं वह ब्रिटेन के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री है।जिसे लेकर भारतीयों में हर्ष का माहौल है