उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय भी उसी राह पर चल पड़ा है। विश्वविद्यालय में परास्नातक के छात्रों से लैब फीस के नाम पर अनुचित तरीके से 1000 रुपय अतिरिक्त शुल्क मांगा जा रहा है जिस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने कुलपति आलोक कुमार रॉय को ज्ञापन सौंपा, साथ ही तत्काल प्रभाव से फीस को हटाने की मांग की।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में एमए के कोर्स में लैब फीस नाम से अतिरिक्त फीस का भार छात्रों पर डाला गया है जो इससे पूर्व नही था।
छात्रों का क्या है कहना
छात्रों का कहना है कि ऐसे विषय जिनमे लैब का कोई महत्व नहीं है उनमें ऐसी फीस क्यों लगाई गई है। साथ ही छात्रों का ये भी कहना है कि यदि लैब फीस को नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
किस किस की मौजूदगी में सौंपा ज्ञापन
इस दौरान विशाल सिंह, अमित यादव ,प्रिंस प्रकाश,अभिषेक, अंकित, अजय, सौरभ, तौकीर, मोनू, उदय,राहुल आदि छात्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।