अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में प्रेम प्रसंग का मामला आए दिन बढ़ता जा रहा है उसी बीच आज उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र मे पीड़िता इंद्र कला के मुताबिक थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर निवासी रमेश ने इंद्र कला को बहला-फुसलाकर किसी अन्य जगह पर ले गया था
शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा मगर इंद्र कला को जब यह पता चला कि रमेश पहले से ही शादीशुदा है और उसको पहली पत्नी से 4 बच्चे हैं मगर तब तक बात आगे बढ़ चुकी थी। इंद्र कला रमेश के बच्चे की मां बनने वाली थी ।जिससे डरी सहमी इंद्र कला रमेश की हर प्रताड़ना को बर्दाश्त करती रही।
हद तो तब हो गई जब रमेश ने इंद्र कला से गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगा मगर तमाम दबाव को बर्दाश्त करते हुए इंद्र कला ने बच्चे को जन्म दिया और बच्चे के जन्म के बाद रमेश आग बबूला हो गया और बच्चे को मारने के बात करने लगी। साथ ही साथ उसने अपनी पहली पत्नी के बच्चों के नाम अपनी पूरी जायदाद कर दी।
वीडियो यहां देखें
वाद विवाद बढ़ने के बाद इंद्र कला को बीच रास्ते मे ही छोड़ कर चला गया। जिसकी सूचना मिलने पर इंद्र कला की मां किसी तरीके से इंद्र कला को अपने घर पर ले आई तबसे इंद्र कला की व उसकी मां इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं मगर कहीं से भी इंसाफ ना मिलने पर अब इंद्र कला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पास न्याय की गुहार लगायी है
आलापुर थाना
मामले को देखते हुए परिवर्तन समाचार कि टीम ने जब आलापुर थानाध्यक्ष से बात करनी चाहिए, तो सीयूजी नंबर 9454402865 पर संपर्क किया गया तो किसी अन्य द्वारा फोन उठाया गया, उन्होंने बताया बड़े साहब फोन को इधर-उधर रखकर चले जाते हैं पुनः दोबारा संपर्क करने की कोशिश की गई कोई दोबारा किसी ने फोन को नहीं उठाया
यह भी हैं
Ambedkarnagar: महिला का फांसी पर लटकता मिला शव
https://parivartansamachar.com/ambedkarnagar-news-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7/