भारत: होली यह रंगों का त्योहार है जो कि भारत में खूब धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष होली 8 मार्च को मनाई जा रही है आपको बता देंगे होलीका एक ऐसा त्यौहार है जो कि विभिन्न प्रकारों से मनाई जाती है भारत के हर राज्य हर शहर में अलग अलग तरह से लोग अपनी होली को मनाते हैं
भारत में होली सबसे ज्यादा मथुरा में खेली जाती है मथुरा में कई प्रकार की होली मनाई जाती है जैसे फूल की कलर वाली होली, लठमार होली, पानी वाली, लेकिन मथुरा में ज्यादातर आयुर्वेदिक कलर का प्रयोग किया जाता है
होली का पर्व जब शुरू होता है तो सबसे पहले उत्तरीय भारत यानी कि काशी में सबसे पहले अवघड़ होली मनाते हैं या होली एक अवघड़ समुदाय के लोग झांकी निकाल और घाटों पर होली खेली जाती है
काशी यानी बनारस की होली पूरे देश में मशहूर है और वहां की होली जो देखने जाए और ठंडाई ना पिए तो होली को अधूरा माना जाता है हालांकि पूरे भारत में विशेष तरह से होली मनाई जाती है होली एक ऐसा पर्व है जोकि आपस में हुई लड़ाई झगड़े को भूल कर आपस में रंग लगाकर गले मिलकर मिठाई खिलाकर होली मनाते हैं
सुबह से करीब 12:00 बजे तक पानी वाली होली खेलते हैं फिर अभी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं वहीं शाम के टाइम विभिन्न प्रकार के पकवान बनते हैं और दोस्तों रिश्तेदार पड़ोसी को बुलाकर दावत देते हैं और होली का सबसे फेमस पकवान गुजिया को खिलाकर होली की मुबारकबाद देते हैं
भारत में होली क्यों मनाई जाती है
हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया कि होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ जाए। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई, लेकिन प्रह्लाद बच गया। इस दिन भगवान भक्त प्रह्लाद की याद में होली मनाई जाती है।
- आयुर्वेदिक कलर का करें प्रयोग
- पानी वाले कलर से करें बचाव
- नशे की सामग्री से रहें दूर