आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा हाल ही कुछ दिन पहले जनपद अंबेडकर नगर में छात्र के साथ दुपट्टा खींचे जाने का मामला भारतीय मीडिया चैनल की सुर्खियों में था वहीं अब जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र अतरौलिया मैं भी एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई मामला ग्राम मुंडेरा का है जहां पर एक महिला अपने घर से किसी कार्य के लिए बाहर जा रही थी वहीं कुछ कुख्यात दबंगों द्वारा महिला पर अभद्र टिप्पणी के साथ मारपीट करने लगे वही जब महिला शोर मचाने लगी तो आनन फानन में पीड़िता का भाई दौड़ता हुआ आया और बहन को बचाने में जुट गया हालांकि कुख्यात दबंगों द्वारा पीड़िता के भाई को भी जमकर पीटा वही मौके पर गांव वाले ने बीच बचाव किया।
तत्काल पीड़िता ने अपनी तहरीर लेकर थाना क्षेत्र अतरौलिया पहुंची वही जब परिवर्तन समाचार की टीम ने अतरौलिया थाना अध्यक्ष विजय प्रताप से बात करने की कोशिश की तो अतरौलिया थाना का फोन स्विच ऑफ आ रहा है पीड़िता के मुताबिक थाना अध्यक्ष विजय प्रताप ने पीड़िता की तहरीर में फेर बदल करवाया परंतु कुख्यात दबंग की रसूखियत की वजह से पीड़िता की FIR अभी तक दर्ज नहीं हुई और थाना अध्यक्ष की तरफ से पीड़िता पर तरह-तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं
आपको बता दें सीएम ने हाल ही में महिला सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों से लेकर पुलिस कर्मियों से वर्चुअली मीटिंग की थी। जिसमें 2700 पुलिस कर्मी शामिल हुए थे बैठक के कुछ ही दिन बाद आजमगढ़ पुलिस सीएम योगी के सभी दिशा निर्देश ताक पर रख रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से हुंकार भरी थी कि अगर कोई भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है तो वह अगले चौराहे पर ढेर मिलेगा परंतु जनपद आजमगढ़ में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है पीड़िता की फरियाद न सुनने के वजह दबंग की रसूखियत थाना परिसर में चलती है
यूपी
हम सार्वजनिक सड़क से जा रहे थे लेकिन गांव के कुछ लोग निकलने नहीं देते हैं….विरोध किया तो मारा- पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर तरफ खींच लिया- पीड़िता
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव का मामला है पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।@Uppolice pic.twitter.com/8ogcJCWEAF
— Sandeep Tiwari/ संदीप तिवारी (@sandeepuptv) September 28, 2023
Source-@sandeepuptv
हर घर जल गांव की थीम पर लग रहा स्टालों पर पांचवें दिन भारी भीड़
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a5%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%97-%e0%a4%b0%e0%a4%b9/