आज़मगढ़: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने की ओर अग्रसर हैं। अपने विकास के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए योगी आज आजमगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने आजमगढ़ के आईआईटी कॉलेज मैदान में 143 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से सपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने आजमगढ़ के साथ अन्याय किया जबकि वर्तमान सरकार आजमगढ़ को विकास के पथ पर ले कर जायेगी।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज आज़मगढ़ के आईआईटी कॉलेज मैदान पहुंचे जहां उन्होंने कुल 31 परियोजनाओं का लोकार्पण किया और साथ ही 19 का शिलान्यास भी किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ के साथ पूर्व सरकारों ने बहुत अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि सात वर्ष पूर्व की स्थिति के बारे में चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब नए उत्तर प्रदेश का नया आज़मगढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
आज़मगढ़ के लोगों को कोई नहीं देता था शरण
जनसभा में योगी ने कहा कि पहले यहां के लोगों को होटल में रूम नहीं मिलते थे। किराये पर कोई अपने घर में रहने नहीं देता था। हम हारे लेकिन हमने फिर भी काम किया। आपको बता दें कि लोकसभा उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ की जीत के बाद ये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पहला आज़मगढ़ दौरा है।
आज़मगढ़ के लोगों को मिली इनकी सौगात
जिन परियोजनाओं का सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में आज लोकार्पण किया है, उनमें आईटीआई मेंहनगर, मार्टीनगंजये , आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग से चन्नी का पुरा संपर्क मार्ग, बूढ़नपुर-दीदारगंज-मेंहनाजपुर औंड़िहार मार्ग, आजमगढ़-वाराणसी मार्ग से अदरसपुर यादव बस्ती मार्ग, नवीन राजकीय हाईस्कूल मित्तूपुर, सुरजनपुर, डुभांव, रसूलपुर, फतेहरपुर, खानपुर चंदू और निजामपुर, सीएचसी छांऊ मुहम्मदपुर, कमरावां पेयजल योजना, आसाढ़ा पेजयल योजना, आराजी देवारा नैनीजोर, सोहौली, लहुंआ खुर्द और भीरा पेयजल योजना, लक्षिरामपुर स्थित शिव स्थल पर पोखरे का सुंदरीकरण और पर्यटन विकास कार्य, धरवारा के बढ़ादेव मंदिर और तालाब का सौंदर्यीकरण के अलावा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का सीएम लोकार्पण कर सकते हैं।