अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा करने वाली कंपनी खंभों पर लगे बिजली तारों की मरम्मत कराने में असफल साबित हो रही है। जिसके कारण आए दिन कहीं न कहीं लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। मगर बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा ऐसा ही कुछ देखने को अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 24 मोहल्ला इमाम बाग में मिला जहां जगह जगह तारों का मकड़जाल फैला हुआ है।
आपको बता दें खुले तारों और शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसे की संभावना बनी रहती है। मगर प्रशासन बेखबर है। बांस बल्ली के सहारे तारों को खींचकर घरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। घरों में तो उजाला है मगर शहर के गलियों में स्ट्रीट लाइट न लगने की वजह से शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है। लोगों ने इसके बारे में कई बार शिकायत भी की मगर जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं।।
संविधान के दायरे में रहकर सलमान अजहरी के लिए आवाज़ उठाएं। मौलाना कलीम अशरफ
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%9c%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%80/