उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में भीषण गर्मी के बीच तापमान पहुंचा 40 पर
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश आंधी के बाद गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है आपको बता दें गर्मी इतनी भयानक है कि लू थपेड़े मार रही है मौसम विभाग की माने तो मौसम अभी अपना मिजाज और भी रंगीन दिखाएगा
फिलहाल अंबेडकरनगर का तापमान 40c पार हो चुका है आपको बता दे गर्मी इस कदर पड़ रही है की व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर हो रहा है अस्पताल में लु के मरीज की बढ़ोतरी भी देखी जा रही है बात करें प्रशासनिक अमले की तो जगह जगह पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है कहीं टोटी नहीं सही कहीं आरो सुचारू रूप से चालू नहीं है जिसके कारण राहगीरों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
मौसम विभाग
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 40 पार तापमान पहुंच चुका है वहीं मौसम विभाग ने संकेत जारी करते हुए कहां उत्तर प्रदेश में तीन चार परसेंट तापमान की बढ़ोतरी और हो सकती है
गर्मी से कैसे बचें
- हेल्थ विशेषज्ञ की माने तो तेज धूप में जाने से बचे हैं वातानुकूलित का प्रयोग जितना कम कर सके कर
- लू लग जाए तो गुड़ का पानी व आम का पन्ना ताजे पानी में बनाकर पिए
- धूप से बचने के लिए फुल बांह का कपड़ा व सूती कपड़े का प्रयोग करें
- धूप से आते ही ठंडा पानी पीने से बचें, कोल्ड ड्रिंक का प्रयोग ना के बराबर करें
- मसालेदार भोजन व फास्ट फूड और लाल मिर्च का प्रयोग ना करें
परिवर्तन समाचार की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
और भी पढ़ें:-
https://parivartansamachar.com/अम्बेडकरनगर-के-जल्लापुर/