अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री के आगमन पर, बागी नेता हाउस अरेस्ट

अम्बेडकरनगर: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद अम्बेडकरनगर के दौरे पर आ रहे हैं इसकी सूचना मिलते ही पूरा सरकारी अमला एक्टिव मोड में आ गया जिला प्रशासन आज करीब पिछले दो दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारी में जुटी है

वही अम्बेडकरनगर की पुलिस फुल एक्शन मूड में है इस समय जिले को हाई सिक्योरिटी सेक्शन में रखा गया है जहा सीएम 21 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे तो वहीं विपक्षी पार्टियों के बागी नेताओं को आज सुबह से ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया आपको बता दें समाजवादी पार्टी के युवा नेता निखिल जायसवाल को बसखारी पुलिस ने उनके पैतृक आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow
सपा नेता निखिल जायसवाल ने परिवर्तन समाचार से बात करते हुए बताया लोकतंत्र में किसानों,छात्रों,व्यापारियों,शिक्षामित्रों,बुनकरों की आवाज उठाना जायज है,योगी जी की सरकार मेरे शरीर को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन मेरे जनहित के इरादों को नहीं। 

वही आपको बता दें सपा नेता निखिल जायसवाल छात्र सभा के जिला अध्यक्ष हैं निखिल जायसवाल ने पिछले वर्ष 15 सितंबर 2022 को अम्बेडकरनगर मे एकदिवसीय दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काला झंडा दिखाया था वही इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है

15 सितंबर 2022 फाइल फ़ोटो

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कलेक्ट्रेट से लेकर कचहरी रोड को बुधवार को चमकाया गया है। क्योंकि मुख्यमंत्री को हवाई पट्टी से सीडीओ आवास के सामने कार्यक्रम स्थल तक कर के द्वारा आना है इसलिए सड़क के छोटे-छोटे गड्ढे भी ठीक किए गए। मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:20 पर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे और वहां से कर के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सिविल लाइन एरिया को पूरी तरीके से साफ सुथरा रखने का प्रयास किया जा रहा है।

अम्बेडकरनगर में एसओ की गाड़ी से टकराई बाइक: बाइक सवार युवक की मौत …Video

अम्बेडकरनगर में एसओ की गाड़ी से टकराई बाइक: बाइक सवार युवक की मौत …Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *