मशरूम बना सब्जियों का राजा, अम्बेडकरनगर मे सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए आज का भाव

मशरूम बना सब्जियों का राजा, अम्बेडकरनगर मे सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए आज का भाव

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ हल्की हल्की ठंड की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश के कारण आम आदमी दोहरी मार झेलने को मजबूर है कहीं जल भराव तो कहीं सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी इन दोनों समस्याओं से आम आदमी परेशान है।

बात करें उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकरनगर की तो यहां राजधानी लखनऊ से भी महंगी सब्जियां बिक रही है वही मशरूम के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जी हां यू भी कह सकते हैं की इन दिनों मशरूम सब्जियों का राजा बन गया है आपको बता दें अम्बेडकरनगर में मशरूम की कीमत ₹250 प्रति किलो चल रही है

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow
व्यापारी व खरीदार ने दी जानकारी

अम्बेडकरनगर बसखारी मंडी के सब्जी व्यापारी अभिषेक का कहना है प्रदेश में बारिश के कारण ट्रांसपोर्ट द्वारा सब्जी का आना जाना बाधित हो रहा है जिसके कारण सब्जियां मंडी में नहीं पहुंच पा रही हैं अगर पहुंच भी रही हैं तो दाम पहले से ज्यादा हैं ऐसे में सब्जियों का महंगा बिकना स्वाभाविक है वही सब्जी खरीद रही महिलाओं का कहना है सब्जियां हमारी रोजमर्रा की जरूरत है सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव से आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है

अम्बेडकरनगर मे सब्जियों के दाम 17-10-2023

अम्बेडकरनगर में आलू ₹20 किलो, मशरूम ₹250 किलो, प्याज ₹40 किलो, शिमला ₹100 किलो, लहसुन ₹200 किलो, पलक ₹50 किलो, कद्दू ₹60 किलो, परवर ₹80 किलो, लौकी ₹20 किलो, सेम ₹120 किलो, तोराइ ₹70 किलो, कटहल ₹40 किलो, नींबू ₹120 किलो, अदरक ₹160 किलो, टमाटर ₹30 किलो, गाजर ₹70 किलो, भिंडी ₹40 किलो , खीरा ₹40 किलो

मेरठ की साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बिल्डिंग ढही, चारों तरफ मलबा ही मलबा

https://parivartansamachar.com/%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%a0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *