अम्बेडकरनगर: चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक पीजी कालेज रुद्रपुर भगाही बरियावन में छात्रों को वितरण किया गया टैबलेट

अम्बेडकरनगर: योगी सरकार के तकनीकी सशक्तिकरण स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक पीजी कॉलेज रुद्रपुर भगाही, बरियावन में किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि श्याम सुंदर वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अंबेडकर नगर के द्वारा छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार छात्र छात्राओं के उन्नयन हेतु समर्पित है और उनके तकनीकी सशक्तिकरण पर जोर दे रही है। वहीं स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल और उत्साह था।

महाविद्यालय प्रबंध कमेटी की तरफ से प्रबन्धक राजेंद्र कुमार वर्मा और सचिव सुशीला वर्मा ने मुख्य अतिथि श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा का स्वागत और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉo अवधेश कुमार चौधरी, सौरभ पटेल, कपिंजल वर्मा, शानू पटेल,मनोज वर्मा, साक्षी तिवारी, सुशीला चौधरी, सुषमा वर्मा,पवन मौर्य, तरन्नुम निशां, सरिता गुप्ता, विक्रमजीत, सत्वेंद्र वर्मा जितेन्द्र कुमार, सरोजा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Picsart_24-03-29_23-23-37-955
Picsart_24-04-23_15-30-29-314
IMG_0499
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *