संवाददाता। मोकीम खान/अभिषेक श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की बिल संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण के साथ उनके बिलों का भुगतान काउंटर के माध्यम से कराए जाने के लिए एक्स सी एन आलापुर अवधेश कुमार यादव ने दरगाह में कलेक्शन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। कलेक्शन सेंटर के उद्घाटन के दौरान अवधेश कुमार यादव ने बताया कि केंद्र पर 24 घंटे दो लाइन मैन तथा शिकायत पुस्तिका उपलब्ध रहेगी। इसके साथ उपभोक्ताओं की समस्या के निस्तारण के लिए उपखंड अधिकारी विद्युत अधिकारी बुधवार को कलेक्शन सेंटर पर मौजूद रहेंगे।
विद्युत बिल कलेक्शन सेंटर पर नए कनेक्शन, संशोधन एवं उपभोक्ता के होल्ड बिल का त्वरित निस्तारण होने से आम उपभोक्ताओं को विद्युत घर मकोइया के साथ आलापुर विद्युत खंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस दौरान अधिशाषी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला, अवर अभियंता मुन्ना कुमार यादव, टीडीएस से डिवीज़न इंचार्ज अंकित सिंह,सुपरवाइजर ज्ञानदीप सिंह,बिल भुगतान केंद्र संचालिका पारुल सिंह,
पंकज बेरी,गौरव गुप्ता, अरतेश मिश्र, राम नवल ,मोहम्मद शोएब अशरफ ,कृष्ण कुमार पंडित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।