संवाददाता। मोकीम खान/अभिषेक श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर: जनपद के सभी सरकारी इमारतो पर झंडा फहराया गया साथ ही मदरसों में भी झंडा फहराया गया इस दौरान मदरसों में राष्ट्रगान भी गाया गया और लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी एक तरफ जहां पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस बड़ी गर्म जोशी के साथ मनाया जा रहा है। तो वहीं आजादी के जश्न में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा भी डूबा हुआ है। किछौछा में स्थित मदरसा अमीरूल उलूम सिमनानिया व श्री सुखदेव प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तथा इन्फेंट इंडिया इंग्लिश स्कूल में भी आजादी का जश्न मनाया गया मदरसा अमीरूल उलूम सिमनानिया के नायब सरपरस्त ए आला फाजिले बग़दाद सैय्यद हसन अस्करी के हाथों तिरंगा झंडा फहराया गया इस मौके पर मदरसे के सैकड़ो बच्चों सहित मदरसे के जिम्मेदार व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वही श्री सुखदेव प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भी तिरंगा झंडा फहराया गया इस मौके पर स्कूल प्रबंधक मिथिलेश कुमार जायसवाल सहित बच्चे व स्कूल प्रशासन मौजूद रहे। 78वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनफैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, किछौछा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षक सहित हजारो बच्चो व छेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अम्बेडकरनगर: सज्जादानशीन हसीन अशरफ़ ने मांगी देश की खुशहाली की दुआ जुलूस में लाखों ज़ायरीन रहे शामिल
अम्बेडकरनगर: सज्जादानशीन हसीन अशरफ़ ने मांगी देश की खुशहाली की दुआ जुलूस में लाखों ज़ायरीन रहे शामिल