उत्तर प्रदेश अम्बेडकरनगर: बीते सोमवार को प्रदेश में कड़क उमस के बाद मौसम ने रुख बदल लिया जिला अम्बेडकरनगर मे देर रात करीब 8:00 बजे काले बादल की सनसनाहट में तेज रफ्तार से धूल भरी हवा ने जनपद में दस्तक दे दी जी हां मेरठ, सहारनपुर, आगरा, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, के बाद अम्बेडकरनगर मे काली आंधी ने किसानों को सन कर दिया हालांकि आंधी कुछ देर की ही थी लेकिन ताकतवर थी चंद मिनट में खेत में लहराती फसल, कच्चे मकान, टिन सेड, पेड़ पौधे को बिखेर कर चली गई
धान की फसल को सबसे ज्यादा हुआ नुकसान
आपको बता दें इस धूल भरी आंधी में खेत में तैयार चावल की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है इस बार जनपद अम्बेडकरनगर में चावल की फसल हर खेत में अच्छी हुई थी ये फसल किसान की आंखों के आंसू पहुंचने वाली ही थी मगर काली आंधी ने कई किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हालांकि फसल अभी खेत में बिल्कुल फैल गई है अगर मौसम ने हल्की सी शरारत की यानी अगर पानी बरस गया तो फसल बिल्कुल नष्ट हो जाएगी वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया तो वहीं आंधी ने बिजली तक उड़ा ले गई
मशरूम बना सब्जियों का राजा, अम्बेडकरनगर मे सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए आज का भाव
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ac/