अम्बेडकरनगर: मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ द्वारा विकास खण्ड बसखारी के ग्राम मकोइया में हांड कपाऊ ठंड के बीच ग्रामीणों को बांटा गया कम्बल।मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी दरगाह किछौछा के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर गरीब ,असहाय , विधवा व वृद्ध लोगो को चिन्हित कर कड़ाके की ठंड में कम्बल पिछले चार वर्षों से लगातार किया जा रहा है, इसी कड़ी में विकास खण्ड बसखारी के ग्राम मकोइया में विधवा एवं वृद्ध लोगो को उनके गांव में जाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ खान के साथ कम्बल वितरण किया , कम्बल पाकर बुज़ुर्गो के चेहरे पर खुशी छा गयी ।
साथ ही साथ इस कड़ाके की ठंड में असहाय लोगो को कम्बल बाटने पर बुर्जगों ने मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ को खूब दुआएं दी,इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ के साथ सैय्यद जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मिया,मकोइया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ खान उर्फ मुन्ना, बहुजन मुक्ति पार्टी के जावेद अहमद, सैय्यद फ़हद अशरफ, सहाबूद्दीन खान, मयाराम यादव, शाहबाज़ खान, अरमान खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Ajmer: पहुंचे कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, पेश की चादर
https://parivartansamachar.com/ajmer-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%b0/