अंबेडकर नगर: विशेष न्यायालय एससी एसटी अंबेडकर नगर ने 9 साल पुराने मामले में चार अभियुक्त को भेजा जेल….
आपको बताते चलें हसवर थाना में वादी विकास कुमार के प्रथनापत्र पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 112 / 15 में अभियुक्त प्रदीप सिंह, संत कुमार सिंह पुत्रगण तपसी सिंह व दिलीप सिंह रणविजय सिंह पुत्रगण जनजीत सिंह व करण सिंह, धर्मवीर सिंह पुत्रगण दिलीप सिंह व विजय कुमार सिंह, संतोष सिंह पुत्रगण लालजी सिंह व अनिल कुमार सिंह पुत्र सूर्य नारायण सिंह आदि अभियुक्तों के खिलाफ धारा 147, 323, 324, 325, 308, 506, 507 ipc एवं 3(1)10 sc/st act में मुकदमा पंजीकृत है। उपरोक्त मामले में उपरोक्त अभियुक्तों में से केवल रणविजय सिंह, विजय कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सिंह ही जमानत पर बाहर हैं बाकी अभियुक्तों ने अभी तक अपनी जमानत नहीं करवाई थी
जिनके ऊपर विशेष न्यायालय एससी एसटी अंबेडकर नगर ने धारा 82 की कार्रवाई किया जिसकी वजह से दिनांक 1 जुलाई को अभियुक्त संतोष सिंह पुत्र लाल जी सिंह व धर्मवीर सिंह, करण सिंह पुत्रगण दिलीप सिंह ने अंतरिम जमानत के लिए अपील किया जिस पर विशेष न्यायालय एससी एसटी न्यायालय ने उक्त अपील को खारिज करते हुए अभिव्यक्तियों को जेल भेज दिया। तत्पश्चात दिलीप सिंह पुत्र जंजीत सिंह ने दिनांक 2 जुलाई 2024 को अंतरिम जमानत के लिए अपील किया जिस पर विशेष न्यायालय एससी एसटी न्यायालय ने उक्त अपील को खारिज करते हुए जेल भेज दिया इन अभियुक्तों की जमानत पर अब 6 जुलाई 2024 को सुनवाई होगी।