अंबेडकर नगर: जलालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नर्सरी बाजार में सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए अनीश खान के नेतृत्व में एक भव्य निशुल्क कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर अंबेडकर नगर के सांसद श्री लाल जी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्री त्रिभुवन दत्त जी, श्री मनोज सिंह जी, श्री वीरेंद्र वर्मा जी, शर्मा जी सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद रहे। सांसद श्री लाल जी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है और ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में मोहम्मद नदीम खान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद अरमान खान, मोहम्मद शाहरुख और उस्मान खान सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय सहभागिता रही। आयोजक अनीश खान ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह समाज सेवा के कार्य लगातार किए जाते रहेंगे। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी, जिससे कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध हुई।
मेरठ: विधानसभा में गूंजा गढ़ रोड की बदहाली और किसानों का मुद्दा
मेरठ: विधानसभा में गूंजा गढ़ रोड की बदहाली और किसानों का मुद्दा

